खबरों के कारण जो शेयर आज नजर में रहेंगे उनमें पंजाब नेशनल बैंक, बीएचईएल, डीएलएफ, सिप्ला और रिलायंस इंडस्ट्रीज शामिल हैं।
युनाइडेट बैंक ऑफ इंडिया - बैंक को सरकार को 145 करोड़ रुपये के शेयर जारी करने की मंजूरी मिली।
पंजाब नेशनल बैंक - महाप्रबंधक एके प्रधान को समूह के प्रमुख जोखिम अधिकारी के रूप में नियुक्त किया गया है।
बीएचईएल - कंपनी ने एबीसी इंडिया को 142 करोड़ रुपये का ठेका दिया।
डीएलएफ - डीएलएफ फ्रीहोल्ड ज़मीन के लिए सबसे ज्यादा बोली लगाने वाली कंपनी के रूप में सामने आयी।
एटलस साइकिल - सोनीपत इकाई में एटलस साइकिल ने उत्पादन गतिविधियों को अस्थायी रूप से रोक दिया है।
सिप्ला - दवाओं तक अधिक पहुँच बनाने के लिए सिप्ला ने भारत रश के साथ भागीदारी की।
एचडीएफसी - एचडीएफसी ने क्यूआईपी खोला, जिसमें 1,824.63 रुपये प्रति शेयर का भाव है।
भारत फोर्ज - कंपनी ने अपने एक संयुक्त उद्यम में पूरी हिस्सेदारी बेची।
सद्भाव इन्फ्रा - सद्भाव इन्फ्रा को एनएचएआई से 1,047 करोड़ रुपये का ठेका मिला।
रिलायंस इंडस्ट्रीज - कंपनी के केजी बेसिन के एमए क्षेत्र को अक्टूबर तक बंद कर सकती है।
टीवीएस मोटर - अगले वित्त वर्ष में कंपनी ने 2 लाख एनटॉर्क स्कूटर बेचने का लक्ष्य बनाया। (शेयर मंथन, 28 फरवरी 2018)
Add comment