सद्भाव इन्फ्रा (Sadbhav Infra) को भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) से 1,047 करोड़ रुपये का ठेका मिला है।
सद्भाव इन्फ्रा को सरकारी राजमार्ग प्राधिकरण ने गुजरात में सड़क के अपग्रेडेशन के लिए कार्य दिया है, जिसे कंपनी को 910 दिनों के भीतर पूरा करना है।
दूसरी तरफ बाजार में कमजोरी के बावजूद सद्भाव इन्फ्रा का शेयर ठेका मिलने की खबर से मजबूत स्थिति में है। बीएसई में यह 134.00 रुपये के पिछले बंद भाव की तुलना में 134.20 रुपये पर खुला और 137.50 रुपये के ऊपरी भाव तक चढ़ा। 11 बजे के आस-पास यह 2.70 रुपये या 2.01% की बढ़ोतरी के साथ 136.70 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 28 फरवरी 2018)
Add comment