
आज फोर्टिस हेल्थकेयर (Fortis Healthcare) के शेयर में 4% से ज्यादा की कमजोरी आयी है।
खबरो के अनुसार मणिपाल हेल्थ एंटप्राइजेज (Manipal health Enterprises) फोर्टिस को 6,500 करोड़ रुपये में खरीद रही है। सौदे को इस हफ्ते में औपचारिक रूप दिया जा सकता है। गौरतलब है कि अबू-धाबी की वीपीएस हेल्थकेयर और मलेशिया की आईएचएच ने भी फोर्टिस को खरीदने में दिलचस्पी दिखायी।
बीएसई में फोर्टिस हेल्थकेयर के शेयर ने 160.80 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 159.00 रुपये पर शुरुआत की। सुबह सवा 10 बजे के आस-पास यह 6.50 रुपये या 4.04% की कमजोरी के साथ 154.30 रुपये पर चल रहा है। वहीं इसके 52 हफ्तों का शिखर 230.90 रुपये और निचला स्तर 106.65 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 05 मार्च 2018)
Add comment