सरकारी तेल-गैस कंपनी ओएनजीसी (ONGC) की विदेशी इकाई ओएनजीसी विदेश (ONGC Videsh) ने ईरान की आईडीआरओ ऑयल (IDRO Oil) के साथ करार किया है।
ओएनजीसी विदेश और आईडीआरओ ऑयल ने दक्षिणी ईरान में स्थित सूसनगर्द तेल क्षेत्र के विकास हेतू 100 करोड़ डॉलर की संयुक्त बोली लगाने के लिए हाथ मिलाया है। खुजेस्तान प्रांत में जमीन पर मौजूद सूसनगर्द हाल में ढूँढे गये नये क्षेत्रों में से एक है, जिससे ईरान को प्रतिदिन 30,000 बैरल तेल मिलने की उम्मीद है।
बीएसई में ओएनजीसी का शेयर 185.50 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले आज हरे निशान में 185.00 रुपये पर खुला। आज इसने 187.05 रुपये और 184.75 रुपये के दायरे में कारोबार किया। अंत में कंपनी का शेयर 0.25 रुपये या 0.13% की हल्की कमजोरी के साथ 185.25 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 06 मार्च 2018)
Add comment