सद्भाव इन्फ्रा (Sadbhav Infra) को भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकऱण (एनएचएआई) से 933 करोड़ रुपये का ठेका मिला है।
प्राप्त ठेके के तहत कंपनी को कर्नाटक में एनएच-206 के टुकुर-शिवामोगा सेक्शन पर 48.52 किमी लंबी सड़क की 4 लेनिंग करनी है। कंपनी को यह कार्य 730 दिनों में पूरा करना है, जिसकी संचालन अवधि 15 साल है। इसके बाद आज बीएसई में सद्भाव इन्फ्रा का शेयर 132.00 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले आज 136.00 रुपये पर खुला है। सुबह साढ़े 10 बजे के करीब यह 0.85 रुपये या 0.64% की बढ़त के साथ 132.85 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 07 मार्च 2018)
Add comment