आरबीआई (RBI) ने स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (State Bank Of India) या एसबीआई पर 40 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है।
केंद्रीय बैंक ने एसबीआई पर नकली नोटों का पता लगाने और उन्हें जब्त करने के नियमों का उल्लंघन करने के कारण यह जुर्माना लगाया है। दो दिन पहले आरबीआई ने केवाईसी और एनपीए संबंधित नियमों का पालन न करने के कारण इंडियन ओवरसीज बैंक पर 2 करोड़ रुपये और ऐक्सिस बैंक पर 3 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया था।
दूसरी ओऱ बीएसई में एसबीआई का शेयर 246.65 रुपये के बंद स्तर की तुलना में आज 247.00 रुपये पर खुला। शुरुआत के फौरन बाद इसमें गिरावट आयी, मगर पौने 11 बजे के करीब इसमें निचले स्तरों से वापसी शुरू हुई। 11.50 बजे के आस-पास बैंक का शेयर 3.35 रुपये या 1.36% की तेजी के साथ 250.00 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 08 मार्च 2018)
Add comment