नेस्ले इंडिया (Nestle India) ने मैगी उत्पादन इकाई के दरवाजे उपभोक्ताओं के लिए खोल दिये हैं।
खबरों के अनुसार कंपनी ने सुरक्षा के लिहाज से आश्वस्त होने के लिए उपभोक्ताओं को मैगी तैयार होने की पूरी प्रक्रिया स्वयं देखने के लिए यह कदम उठाया है। मैगी के 35 साल पूरे होने पर नेस्ले ने खेत से किचन तक नूडल का सफर समझाने के लिए एक मुहिम शुरू की है। गौरतलब है कि मैगी में इस्तेमाल होने वाली सामग्री की गुणवत्ता को लेकर 2015 में सवाल उठे थे और इसे एफएसएसएआई (FSSAI) ने प्रतिबंधित कर दिया था। कई जाँचों के बाद बॉम्बे उच्च न्यायालय ने मैगी पर से प्रतिबंध हटाया था।
बीएसई में नेस्ले इंडिया का शेयर गुरुवार के 7,711.80 रुपये के बंद की स्तर की तुलना में आज 7,735.90 रुपये पर खुला, जो इसका ऊपरी स्तर भी रहा है। अपराह्न करीब सवा 1 बजे नेस्ले के शेयरों में 36.85 रुपये या 0.48% की कमजोरी के साथ 7,674.95 रुपये के भाव पर कारोबार हो रहा है। (शेयर मंथन, 09 मार्च 2018)
Add comment