खबरों के अनुसार सरकारी तेल-गैस कंपनी ओएनजीसी (ONGC) अपने एक संयुक्त उद्यम में हिस्सेदारी बेचेगी।
ओएनजीसी एक अन्य सरकारी कंपनी हिंदुस्तान पेट्रोलियम (Hindustan Petroleum) के अधिग्रहण सौदे में पूँजी की जरूरत को पूरा करने के लिए ओएनजीसी-पेट्रो एडिशंस (ओपीएएल) में हिस्सा बेचेगी। ओएनजीसी ने हिंदुस्तान पेट्रोलियम की 51.11% हिस्सेदारी खरीदने के लिए बैंकों से 36,915 करोड़ रुपये का ऋण भी लिया है। गौरतलब है कि ओएनजीसी ओपीएएल की गुजरात में स्थित इकाई में शेयरधारिता का बिकवाली सौदा करेगी, जिसके लिए सऊदी और कुवैती कंपनियों ने दिलचस्पी दिखायी है।
इस बीच बीएसई में ओएनजीसी का शेयर 179.65 रुपये के पिछले बंद स्तर की तुलना में आज सपाट 179.80 रुपये पर खुला है। सुबह पौने 10 बजे यह 0.03% की मामूली बढ़त के साथ 179.70 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 12 मार्च 2018)
Add comment