
पीसी ज्वेलर (PC Jeweller) 5 नये शोरूमों का शुभारंभ करेगी।
कंपनी के नये शोरूमों में से हरियाणा और दिल्ली में 2-2 तथा 1 उत्तर प्रदेश में होगा। इस सकारात्मक खबर तथा बाजार में तेजी के बावजूद पीसी ज्वेलर का शेयर 1% के कम बढ़त के साथ बंद हुआ।
बीएसई में पीसी ज्वेलर का शेयर शुक्रवार के 336.80 रुपये के बंद की स्तर की तुलना में आज 344.00 रुपये पर खुला और कारोबार के दौरान 345.00 रुपये के ऊपरी भाव तक चढ़ा। अंत में पीसी ज्वेलर का शेयर 2.70 रुपये या 0.80% की वृद्धि के साथ 339.50 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 12 मार्च 2018)
Add comment