एसबीआई (SBI) 5 कंपनियों के खिलाफ 3,250 करोड़ रुपये के न चुकाये गये ऋण के मामले में एनसीएलटी (NCLT) जायेगा।
बैंक दिवालिया कार्यवाही के लिए कोलकाता की जिन कंपनियों के खिलाफ शिकायत करेगा, उनमें बर्नपुर सीमेंट के अलावा पत्नी ग्रुप के तीन कंपनियाँ शामिल हैं। इनमें एसबीआई के पत्नी ग्रुप पर 3,000 करोड़ रुपये और बर्नपुर सीमेंट पर 250 करोड़ रुपये बकाया हैं। इस खबर का बैंक के शेयर पर सकारात्मक असर देखने को मिला है।
उधर बीएसई में 252.85 पिछले बंद स्तर की तुलना में एसबीआई का शेयर आज 251.85 रुपये पर खुला। करीब 11.50 बजे यह 6.80 रुपये या 2.69% की बढ़त के साथ 259.65 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 13 मार्च 2018)
Add comment