सरकारी कंपनी पावर ग्रिड (Power Grid) ने एसबीआई (SBI) से समझौता किया है।
कंपनी ने यह करार अपने पूँजीगत व्ययों और परियोजनाओं को पूरा करने के लिए बैंक से 5,000 करोड़ रुपये का सावधि ऋण प्राप्त करने के लिए किया। गौरतलब है कि पावर ग्रिड ने वित्त वर्ष 2017-18 औऱ 2018-19 दोनों के लिए 25,000-25,000 करोड़ रुपये के पूँजीगत व्यय की योजना बनायी है।
उधर बीएसई में पावर ग्रिड के शेयर ने पिछले बंद स्तर की तुलना में आज सपाट 195.25 रुपये पर शुरुआत की। कारोबार के दौरान इसका उच्च स्तर 196.90 रुपये और निचला भाव 193.45 रुपये रहा है। इसके बाद करीब सवा 3 बजे पावर ग्रिड के शेयरों में 0.40 रुपये या 0.20% की मामूली बढ़त के साथ 195.65 रुपये पर कारोबार हो रहा है। (शेयर मंथन, 13 मार्च 2018)
Add comment