
यस बैंक (Yes Bank) ने फोर्टिस हेल्थकेयर (Fortis Healthcare) में 2.17% हिस्सेदारी बेच दी है।
बैंक ने 23 फरवरी से 15 मार्च के दौरान खुले बाजार में कंपनी के 1.12 करोड़ शेयर बेच दिये। यस बैंक ने फोर्टिस के पिछले महीने 9 करोड़ शेयर (17.31% हिस्सेदारी) खऱीदे थे।
उधर बीएसई में शुक्रवार को यस बैंक का शेयर 0.50 रुपये या 0.16% की बढ़त के साथ 312.40 रुपये पर बंद हुआ। वहीं इसके 52 हफ्तों का शिखर 383.25 रुपये औऱ निचला स्तर 275.15 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 17 मार्च 2018)
Add comment