
ऐक्सिस बैंक (Axis Bank) ने सभी अवधियों की अपनी मौजूदा एमसीएलआर कोई संशोधन नहीं किया है।
बैंक की दरों में ओवरनाइट और एक महीने के लिए 7.85%, तीन महीनों के लिए 8.15%, 6 महीनों के लिए 8.30%, 1 साल की अवधि के लिए 8.40% 2 साल के लिए 8.45% और 3 साल के लिए 8.50% एमसीएलआर ही रहेगी।
उधर बीएसई में शुक्रवार को बैंक का शेयर 5.50 रुपये या 1.04% की कमजोरी के साथ 523.45 रुपये पर बंद हुआ। वहीं इसके 52 हफ्तों का शिखर 627.50 रुपये औऱ निचला स्तर 447.80 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 17 मार्च 2018)
Add comment