
ऐक्सिस बैंक (Axis Bank) ने शारजाह (यूएई) में अपना एक नया प्रतिनिधि दफ्तर शुरू किया है।
भारत में निजी क्षेत्र के तीसरे सबसे बड़े बैंक का यूएई में यह तीसरा दफ्तर है। गौरतलब है कि यूएई में 30 लाख से अधिक एनआऱआई (NRI) हैं, जिससे वहाँ बैंक के लिए अच्छे अवसर हैं।
उधर बीएसई में ऐक्सिस बैंक के शेयर में 523.45 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले आज 521.15 रुपये पर शुरुआत के बाद उतार-चढ़ाव देखने को मिला है। इसी दौरान 11.20 बजे के आस-पास ऐक्सिस बैंक के शेयरों में 1.55 रुपये या 0.30% की गिरावट के साथ 521.90 रुपये के भाव पर कारोबार हो रहा है। (शेयर मंथन, 19 मार्च 2018)
Add comment