जिंदल स्टील (Jindal Steel) ने क्यूआईपी (QIP) इश्यू के जरिये 1,200 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बनायी है।
इश्यू में कंपनी 1 रुपये प्रति वाले 5,15,02,145 शेयरों को 232 रुपये के अधिमूल्य के साथ 233 रुपये प्रति शेयर के भाव पर जारी करेगी।
वहीं बाजार में जबरदस्त गिरावट के बीच जिंदल स्टील में आज भारी बिकवाली देखने को मिली है। बीएसई में जिंदल स्टील का शेयर 224.75 रुपये के बंद भाव के मुकाबले 217.80 रुपये पर खुला और कारोबार के दौरान यह हरे निशान में नहीं आ सका है। इस बीच 2.50 बजे के आस-पास कंपनी के शेयरों में 15.25 रुपये या 6.79% की कमजोरी के साथ 209.50 रुपये पर लेन-देन हो रही है। (शेयर मंथन, 23 मार्च 2018)
Add comment