मैक्स फाइनेंशियल (Max Financial) ने सहायक कंपनी मैक्स लाइफ (Max Life) में अपनी शेयरधारिता में इजाफा किया है।
कंपनी ने मैक्स लाफ के 10 रुपये प्रति वाले 14,170,817 शेयरों को कुल 153.33 करोड़ रुपये में खरीदा है। इस खबर के सकारात्मक प्रभाव से मैक्स फाइनेंशियल उन कुछ चुनिंदा शेयरों में से रहा जो आज बाजार में भारी गिरावट के बीच हरे निशान में बंद हुए।
बीएसई में 439.20 रुपये के पिछ ले बंद स्तर की तुलना में 436.00 रुपये पर खुलने के बाद मैक्स फाइनेंशियल का शेयर 455.90 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा। सत्र के अंत में कंपनी का शेयर 6.15 रुपये या 1.40% की कमजोरी के साथ 445.35 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 23 मार्च 2018)
Add comment