बजाज ऑटो (Bajaj Auto) की मार्च बिक्री में सालाना आधार पर 23% की बढ़त दर्ज की गयी है।
मार्च 2017 में कुल 2,72,197 वाहनों के मुकाबले 2018 के समान महीने में कंपनी ने कुल 3,34,348 वाहन बेचे। इनमें कंपनी की घरेलू बिक्री में 20% और निर्यात में 27% की बढ़ोतरी हुई। वहीं वाहनों की बात करें तो दोपहिया वाहनों की बिक्री में 11% वृद्धि के साथ ही इसकेकमर्शियल वाहनों की बिकवाली में 130% का इजाफा हुआ। वहीं वित्त वर्ष 2016-17 के मुकाबले वित्त वर्ष 2017-18 में बजाज ऑटो की कुल बिक्री में 9% का इजाफा हुआ।
बीएसई में बजाज ऑटो का शेयर 2,748.90 रुपये के पिछले बंद स्तर की तुलना में आज 2,765.00 रुपये पर खुला। सुबह साढ़े 10 बजे के आस-पास यह 37.60 रुपये या 1.37% की मजबूती के साथ 2,786.50 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 02 अप्रैल 2018)
Add comment