
निजी क्षेत्र के तीसरे सबसे बड़े बैंक ऐक्सिस बैंक (Axis Bank) ने इक्विटी शेयर आवंटित किये हैं।
बैंक ने सोमवार को कर्मचारी स्टॉक विकल्प योजना के तहत 2 रुपये प्रति के 41,100 इक्विटी शेयरों का आवंटन किया, जिससे इसकी चुकता शेयर पूँजी 5,13,30,77,872 रुपये से बढ़ कर 5,13,31,60,072 रुपये हो गयी।
उधर बीएसई में ऐक्सिस बैंक का शेयर 498.20 रुपये के पिछले बंद स्तर की तुलना में आज 493.10 रुपये पर खुला, जो आज इसका निचला स्तर भी रहा। 505.65 रुपये का सर्वाधिक भाव छू कर अंत में बैंक का शेयर 5.10 रुपये या 1.02% की मजबूती के साथ 503.30 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 03 अप्रैल 2018)
उधर बीएसई में ऐक्सिस बैंक का शेयर 498.20 रुपये के पिछले बंद स्तर की तुलना में आज 493.10 रुपये पर खुला, जो आज इसका निचला स्तर भी रहा। 505.65 रुपये का सर्वाधिक भाव छू कर अंत में बैंक का शेयर 5.10 रुपये या 1.02% की मजबूती के साथ 503.30 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 03 अप्रैल 2018)
Add comment