आज वेदांत (Vedanta) के शेयर में करीब 4.5% की मजबूती आयी है।
वेदांत ने इलेक्ट्रोस्टील स्टील्स (Electrosteel Steels) के लिए 5,320 करोड़ रुपये की बोली लगायी है, जो कि टाटा स्टील (Tata Steel) द्वारा लगायी बोली से 2,000 करोड़ रुपये अधिक है। खबर है कि इन आँकड़ों की जानकारी एनसीएलटी की कोलकाता बेंच के सामने आयी है। इलेक्ट्रोस्टील स्टील्स, आरबीआई के 12 डिफॉल्ट मामलों में से एक है। इसके खिलाफ 13,400 करोड़ रुपये के स्वीकृत दावे दाखिल हैं।
बीएसई में वेदांत का शेयर 274.25 रुपये के पिछले बंद स्तर की तुलना में 280.25 रुपये पर खुला। आज इसने 288.90 रुपये का ऊपरी शिखर छुआ है। इसके बाद करीब साढ़े 11 बजे कंपनी के शेयरों में 11.55 रुपये या 4.21% की बढ़त के साथ 285.80 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। वहीं टाटा स्टील 18.45 रुपये या 3.29% की मजबूती के साथ 578.90 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 05 अप्रैल 2018)
Add comment