एमईपी इन्फ्रा (MEP Infra) को भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) की इकाई भारतीय राजमार्ग प्रबंधन (Indian Highways Management) से 28.71 करोड़ रुपये का ठेका मिला है।
कंपनी को यह ठेका पूर्वी परिधीय एक्सप्रेसवे में हाइब्रिड ईटीसी और टोल प्रबंधन सिस्टम की सेवाएँ प्रदान करने के लिए मिला है।
उधर बीएसई में एमईपी इन्फ्रा का शेयर 80.55 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले हल्की बढ़त के साथ 81.00 रुपये पर खुला और सत्र के दौरान 81.40 रुपये तक चढ़ा। मगर अंत में यह 1.15 रुपये या 1.43% की कमजोरी के साथ 79.40 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 12 अप्रैल 2018)
Add comment