इंडसइंड बैंक (Indusind Bank) का 2018 की जनवरी-मार्च तिमाही मुनाफा 26.8% की बढ़ोतरी के साथ 953.09 करोड़ रुपया रहा।
जबकि इसके मुकाबले पिछले कारोबारी साल की समान तिमाही बैंक ने 751.61 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ प्राप्त किया था। इस दौरान इंडसइंड बैंक की शुद्ध ब्याज आय 20.4% बढ़ कर 2,007.60 रुपये प्रोविजन 22% घट कर 335.50 करोड़ रुपये रह गये।
उधर बीएसई में इंडसइंड बैंक का शेयर 1,834.10 रुपये के पिछले बंद स्तर की तुलना में 1,842.20 रुपये पर खुला। गिरावट के रुछ के बीच यह 1,800.10 रुपये के निचले स्तर तक फिसला। करीब 1 बजे कंपनी के शेयरों में 23.15 रुपये या 1.26% की कमजोरी के साथ 1,810.95 रुपये पर कारोबार हो रहा है। (शेयर मंथन, 20 अप्रैल 2018)
Add comment