आज मैक्स फाइनेंशियल सर्विसेज (Max Financial Services) के शेयर में करीब 7% की मजबूती दर्ज की गयी।
आज कंपनी के शेयरों में काफी लेन-देन हुई और हाई-वॉल्युम का सकारात्मक असर कंपनी के शेयर भाव पर देखने को मिला।
बीएसई में मैक्स फाइनेंशियल सर्विसेज 447.70 रुपये के पिछले बंद स्तर की तुलना में 450.90 रुपये पर खुल कर सत्र के मध्य में 498.20 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा। कारोबार के अंत में कंपनी का शेयर 30.85 रुपये या 6.89% की शानदार मजबूती के साथ 478.55 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 20 अप्रैल 2018)
Add comment