अशोक लेलैंड (Ashoka Leyland) ने करीब 1 साल बाद अपनी मुख्य प्रतिद्वंदी टाटा मोटर्स (Tata Motoors) से बस क्षेत्र में शीर्ष स्थान हासिल कर लिया है।
हालाँकि पिछला साल कमजोर रहने के बावजूद अशोक लेलैंड मात्रा पर प्रभाव को सीमित करने में कामयाब रही। पिछले वर्ष में टाटा मोटर्स की 13,337 इकाइयों के मुकाबले अशोक लेलैंड ने 13,708 इकाइयाँ बेचीं।
उधर बीएसई में अशोक लेलैंड का शेयर शुक्रवार को 4.20 रुपये या 2.78% की बढ़त के साथ 155.25 रुपये पर बंद हुआ। वहीं इसके 52 हफ्तों का सर्वाधिक भाव 155.50 रुपये और न्यूनतम भाव 81.40 रुपये रहा है। वहीं कल टाटा मोटर्स का शेयर कल 1.40 रुपये 0.42% की बढ़त के साथ 336.25 रुपये परं बद हुआ। (शेयर मंथन, 21 अप्रैल 2018)
Add comment