आज जागरण प्रकाशन (Jagran Prakashan) का शेयर भाव करीब 3% ऊपर चढ़ा है।
जागरण प्रकाशन के निदेशक मंडल ने कंपनी के शेयरों की वापस खरीद को मंजूरी दे दी है, जिसका इसके शेयर भाव पर सकारात्मक असर पड़ता दिख रहा है। निदेशक मंडल की मंजूरी मिलने से मीडिया कंपनी 2 रुपये प्रति वाले 1,50,00,000 इक्विटी शेयरों को 195 रुपये प्रति के भाव पर 292.50 करोड़ रुपये में खरीदेगी। रेडियो ब्रांड रेडियो सिटी के साथ ही जागरण प्रकाशन के मुख्य अखबार ब्रांडों में दैनिक जागरण, मिड-डे और नयी दुनिया शामिल हैं।
दूसरी ओर बीएसई में जागरण प्रकाशन का शेयर 165.35 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 172.60 रुपये पर खुला और सत्र के मध्य में 173.00 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा। 2.30 बजे के करीब इसके शेयरों में 4.95 रुपये या 2.99% की मजबूती के साथ 170.30 रुपये पर लेन-देन हो रही है। (शेयर मंथन, 30 अप्रैल 2018)
Add comment