घरेलू एफएमसीजी (FMCG) कारोबार में बढ़ोतरी के सहारे साल दर साल आधार पर 2017-18 की जनवरी-मार्च तिमाही में डाबर इंडिया (Dabur India) का मुनाफा 19.04% अधिक रहा।
मात्रा वृद्धि में 7.7% बढ़त के सहारे कंपनी के घरेलू एफएमसीजी व्यापार में 10% का विस्तार हुआ। वहीं निरंतर मुद्रा में डाबर इंडिया के अंतर्राष्ट्रीय कारोबार में 16.8% का विकास हुआ। इसी आधार पर कंपनी का तिमाही मुनाफा 333.65 करोड़ रुपये से 19.04% की वृद्धि के साथ 397.18 करोड़ रुपये और शुद्ध आमदनी 1,914.68 करोड़ रुपये से 6.17% अधिक 2,032.91 करोड़ रुपये रही। इस दौरान कंपनी का एबिटा 16.2% बढ़ोतरी के साथ 485.2 करोड़ रुपये, एबिटा मार्जिन 206 आधार अंक बढ़ कर 23.9% और ऑपरेटिंग लाभ 16.2% अधिक 485.20 करोड़ रुपये रहा।
वहीं वार्षिक नतीजे देखें तो सालाना आधार पर ही डाबर इंडिया का मुनाफा 2017-18 में 1,280.31 करोड़ रुपये से 6.05% की वृद्धि के साथ 1,357.74 करोड़ रुपये और शुद्ध आमदनी 7,701.44 करोड़ रुपये से 0.61% की मामूली बढ़त के साथ 7,748.34 करोड़ रुपये रही।
उधर बीएसई में डाबर इंडिया का शेयर 369.70 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 378.00 रुपये पर खुल कर 382.30 रुपये के 52 हफ्तों के ऊपरी स्तर तक चढ़ा। पौने 1 बजे के करीब यह 7.55 रुपये या 2.04% की मजबूती के साथ 377.50 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 02 मई 2018)
Add comment