खबरों के अनुसार देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) कच्चे माल की लागत बढ़ने के बावजूद अपनी कारों की कीमतों में वृद्धि नहीं करेगी।
दिल्ली में स्थित स्विफ्ट, बलेनो और विटारा ब्रेज्जा जैसी कारों की उत्पादक मारुति सुजुकी ने 2018 में अभी तक केवल एक बार कीमतों में इजाफा किया है, जबकि इसकी प्रतिस्पर्धात्मक कंपनियों टाटा मोटर्स और टोयोटा पहले ही दो बार दाम बढ़ा चुकी हैं। जनवरी 2018 में मारुति ने बढ़ती माल कीमतों और प्रशासनिक तथा वितरण लागत में वृद्धि के कारण अपने मॉडलों की कीमतों में 1,700 से 17,000 रुपये तक का इजाफा किया था।
गौरतलब है कि मारुति की स्विफ्ट, डिजायर, बलेनो और विटारा ब्रेज्जा की माँग इनके बाजार में उतरने के समय से ही मजबूत रही है। इन चारों मॉडलों की 1,10,000 इकाइयों की बुकिंग पूरी नहीं हो सकी है। इसीलिए मारुति आपूर्ति बढ़ाने के लिए अपनी गुजरात सुविधा के उत्पादन में इजाफा कर रही है।
उधर बीएसई में मारुति सुजुकी का शेयर 8,752.90 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 8,722.10 रुपये पर खुला। कारोबार के दौरान इसका ऊपरी शिखर 8,795.50 रुपये और निचला स्तर 8,700.00 रुपये का रहा। सत्र के अंत में कंपनी का शेयर केवल 3.25 रुपये या 0.04% की मामूली बढ़त के साथ 8,756.15 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 03 मई 2018)
Add comment