साल दर साल आधार पर 2018 की जनवरी-मार्च तिमाही में अंबुजा सीमेंट्स (Ambuja Cements) के मुनाफे में 29.56% की बढ़ोतरी हुई।
2017 की समान तिमाही में 396.96 करोड़ रुपये के मुकाबले कंपनी ने 514.34 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया। हालाँकि इस दौरान अबुजा सीमेंट्स की शुद्ध आमदनी 6,533.07 करोड़ रुपये से 1.12% की मामूली गिरावट के साथ 6,459.56 करोड़ रुपये रह गयी। बता दें कि कंपनी के नतीजे जानकारों की उम्मीद से कमजोर रहे हैं।
इसके अलावा अंबुजा सीमेंट्स का एबिटा (स्टैंडअलोन) 28.7% बढ़ कर 507.1 करोड़ रुपये और एबिटा मार्जिन (स्टैंडअलोन) 232 आधार अंकों की वृद्धि के साथ 17.7% हो गया। इस तिमाही में सीमेंट बिक्री मात्रा 3.3% बढ़त के साथ 62.2 लाख टन रही। इसकी ऊर्जा और ईंधन लागत 18% बढ़ कर 635,11 करोड़ रुपये तथा भाड़ा और अग्रेषण खर्च 12% अधिक 828.82 करोड़ रुपये के रहे।
उधर बीएसई में अंबुजा सीमेंट्स का शेयर 240.45 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले आज 243.20 रुपये पर खुला और कारोबार के बीच में 234.45 रुपये के निचले स्तर तक फिसला। अंत में कंपनी का शेयर 3.50 रुपये या 1.46% की कमजोरी के साथ 236.95 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 04 मई 2018)
Add comment