दवा कंपनी फाइजर (Pfizer) के जनवरी-मार्च तिमाही मुनाफे में वार्षिक आधार पर 53.6% की बढ़ोतरी हुई।
कंपनी ने 2017 की जनवरी-मार्च तिमाही में 68.04 करोड़ रुपये के मुकाबले 2018 की समान अवधि में 104.51 करोड़ रुपये का मुनाफा प्राप्त किया। इसी बीच कंपनी की शुद्ध आमदनी 453.17 करोड़ रुपये की तुलना में 18.7% की बढ़त के साथ 519.95 करोड़ रुपये हो गयी। कंपनी के वित्तीय नतीजों को अन्य खर्चों में 19% गिरावट से राहत मिली। इससे फाइजर का एबिटा 46.3% बढ़ कर 138.46 करोड़ रुपये और एबिटा मार्जिन 502 आधार अंक सुधर कर 26.6% रहा। कंपनी ने कहा है कि चौथी तिमाही में कोरेक्स खाँसी सिरप का उत्पादन रोकने और कई ब्रांडों में बदलाव से इसकी बिक्री प्रभावित हुई। फिर भी फाइजर की तिमाही बिक्री में वर्ष दर वर्ष आधार पर 21% की बढ़त दर्ज की गयी।
उधर बाजार में वृद्धि और बेहतर वित्तीय नतीजों के बावजूद फाइजर का शेयर कमजोर हुआ है। बीएसई में फाइजर 2,501.40 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 2,540.00 रुपये पर खुला और कारोबार के दौरान 2,402.65 रुपये के निचले स्तर तक फिसला। करीब 12 बजे यह 61.40 रुपये या 2.45% की कमजोरी के साथ 2,440.00 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 08 मई 2018)
Add comment