
खबरों के कारण जो शेयर आज नजर में रहेंगे उनमें आयशर मोटर्स, टाटा ग्लोबल, नेस्ले इंडिया, डीएचएफएल औऱ ल्युपिन शामिल हैं।
तिमाही नतीजे - आयशर मोटर्स, अरविंद, फेडरल बैंक, ईआईडी पैरी, जुबिलेंट लाइफ, जेएसपीएल, पराग मिल्क फूड्स, धामपुर शुगर और हिकाल
एसबीआई लाइफ - कंपनी ने वन-टाइम गेन पर 2017-18 में 396 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया।
टाटा ग्लोबल - टाटा ग्लोबल का बोर्ड 11 मई को डिबेंचर जारी करने पर विचार करेगा।
बॉम्बे बर्मा - बॉम्बे बर्मा का निदेशक समूह 17 मई को वित्तीय नतीजे घोषित करने और लाभांश की सिफारिश करने के लिए चर्चा करेगा।
नेस्ले इंडिया - नेस्ले इंडिया ने जीएसटी का लाभ उपभोक्ताओं को हस्तांतरित करने का निर्णय लिया।
क्वेस कॉर्प - क्वेस कॉर्प ने ग्रीनपीस लैंडस्केप्स इंडिया में 90% इक्विटी का अधिग्रहण किया।
ल्युपिन - दवा कंपनी ने जापान में एक नयी दवा के लिए आवेदन दाखिल किया।
डालमिया भारत - कंपनी बिनानी सीमेंट मामले में शीर्ष अदालत का रुख कर सकती है।
वोकहार्ट - वोकहार्ट 1,500 करोड़ रुपये तक की और पूँजी जुटाने के लिए शेयरधारकों की मंजूरी लेगी।
आयनॉक्स - कंपनी ने वशी स्थित मल्टीप्लेक्स थियेटर में कारोबारी संचालन शुरू किया।
डीएचएफएल - कंपनी ने डिबेंचरों को माध्यम से 15,000 करोड़ रुपये जुटाने के लिए सेबी की मंजूरी माँगी है। (शेयर मंथन, 09 मई 2018)
Add comment