प्रमुख एफएमसीजी कंपनी नेस्ले इंडिया (Nestle India) पोषण और स्वास्थ्य उत्पाद पेश करने की योजना के तहत भारतीय बाजार में नाश्ता खिचड़ी (Breakfast Cereals) उतारेगी।
जानकारों का मानना है कि नेस्ले के नये उत्पाद से इस क्षेत्र में मुकाबला बढ़ेगा, जिस पर वर्तमान में केलॉग्स, पेप्सीको और बैग्रीज का प्रभुत्व है। नेस्ले ने कहा है कि यह भारतीय पोर्टफोलियो में नाश्ता खिचड़ी उत्पाद अपने एक संयुक्त उद्यम सिरीअल पार्टनर्स वर्ल्डवाइड (Cereal Partners Worldwide) से जोड़ेगी।
उधर बीएसई में नेस्ले इंडिया के शेयर में थोड़ी अस्थिरता दिख रही है। 9,092.00 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 9,150.00 रुपये पर खुल कर यह 9,207.55 रुपये और 9,125.00 रुपये के स्तरों तक गया है। 10 बजे के करीब नेस्ले इंडिया 52 रुपये या 0.57% की कमजोरी के साथ 9,144.00 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 10 मई 2018)
Add comment