
गुरुवार को पीसी ज्वेलर (PC Jeweller) के निदेशक मंडल ने 1.21 करोड़ शेयरों की वापस खरीद (Buyback) को मंजूरी दे दी।
कंपनी इन शेयरों को 350 रुपये प्रति की दर से वापस खरीदेगी, जो इसके गुरुवार के 209 रुपये के बंद भाव के मुकाबले 67% अधिक है। गौरतलब है कि पीसी ज्वेलर में इसके प्रमोटरों की हिस्सेदारी 57.63% है, जो कि वापस खरीद प्रक्रिया में हिस्सा नहीं लेंगे।
उधर बीएसई में पीसी ज्वेलर के शेयर में आज सुबह से ही कमजोरी दिख रही है। 209.00 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 229.90 रुपये पर शुरुआत के बाद यह एक तीखी गिरावट के साथ 200.5 रुपये के निचले स्तर तक फिसला। करीब सवा 3 बजे कंपनी के शेयरों में 8.10 रुपये या 3.88% की गिरावट के साथ 200.90 रुपये पर लेन-देन हो रही है। (शेयर मंथन, 11 मई 2018)
Add comment