देश की सबसे बड़ी टीवी प्रसारणकर्ता कंपनियों में से एक सन टीवी (Sun TV) के जनवरी-मार्च तिमाही परिणाम जानकारों के अनुमान से बेहतर रहे।
सन टीवी ने 2017 की जनवरी-मार्च तिमाही में 235.91 करोड़ रुपये के मुकाबले 2018 की समान अवधि में 23% अधिक 289.76 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ अर्जित किया। इस दौरान कंपनी की शुद्ध आमदनी में भी 23% की बढ़त दर्ज की गयी, जो कि 582.50 करोड़ रुपये से बढ़ कर 716.95 करोड़ रुपये रही। गौरतलब है कि वार्षिक आधार पर सन टीवी की ग्राहकी शुल्क (Subscription) आमदनी 241.90 करोड़ रुपये से 28% बढ़ कर 308.84 करोड़ रुपये की हुई, जिसका असर इसके लाभ और आमदनी पर पड़ा।
साथ ही सन टीवी की विज्ञापन आमदनी 26% बढ़ी। साल दर साल आधार पर ही सन टीवी का तिमाही एबिटा 32.7% की बढ़त के साथ 522.40 करोड़ रुपये और एबिटा मार्जिन 528 आधार अंक अधिक 72.85% रहा।
उधर बीएसई में सन टीवी का शेयर शुक्रवार को 9.30 रुपये या 1.09% की बढ़त के साथ 864.65 रुपये पर बंद हुआ। वहीं पिछले 52 हफ्तों में इसका ऊपरी स्तर 1,097.05 रुपये और निचला स्तर 652.30 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 12 मई 2018)
Add comment