
साल दर साल आधार पर वाहन निर्माता कंपनी अशोक लेलैंड (Ashok Leyland) के जनवरी-मार्च तिमाही मुनाफे में 40% की बढ़ोतरी दर्ज की गयी।
कंपनी ने 2017 की जनवरी-मार्च तिमाही में 476.1 करोड़ रुपये के मुकाबले 2018 की समान अवधि में 667.4 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया। अशोक लेलैंड की शुद्ध आमदनी 6,654 करोड़ रुपये के मुकाबले 32% बढ़ कर 8,772 करोड़ रुपये रही। कंपनी के मुनाफे और आमदनी में वृद्धि इसकी बिक्री बढ़ने से हुई। जनवरी-मार्च तिमाही में ही साल दर साल आधार पर अशोक लेलैंड की कुल मध्यम-भारी कारोबारी वाहनों की निर्यात सहित बिक्री 15% की वृद्धि के साथ 44,425 इकाई रही। वहीं हल्के कारोबार वाहनों की बिक्री 59% अधिक 14,309 इकाई रही।
उधर बीएसई में अशोक लेलैंड का शेयर शुकवार को 6.00 रुपये या 3.89% की कमजोरी के साथ 148.40 रुपये के भाव पर बंद हुआ। वहीं इसके 52 हफ्तों का ऊपरी स्तर 167.50 रुपये और निचला स्तर 81.55 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 19 मई 2018)
Add comment