खबरों के कारण जो शेयर आज नजर में रहेंगे उनमें सन फार्मा, बाटा इंडिया, हिंदुस्तान पेट्रोलियम, सिप्ला और टाटा मोटर्स शामिल हैं।
तिमाही नतीजे आज - सीईएससी, इक्लर्क्स, एरोज मीडिया, गोदरेज इंडस्ट्रीज, ग्रासिम इंडस्ट्रीज, आईएफसीआई, जेट एयरवेज, कोल्टे पाटिल, नैटको फार्मा, रेप्को होम्स, टाटा मोटर्स और टाटा मोटर्स डीवीआर
सन फार्मा - कंपनी को एक नयी दवा के लिए यूएसएफडीए की मंजूरी मिली।
एलऐंडटी टेक्नोलॉजी - कंपनी का तिमाही मुनाफा 25.8% बढ़ कर 159.8 करोड़ रुपये रहा।
जेएम फाइनेंशियल - कंपनी डिबेंचर जारी करके 750 करोड़ रुपये जुटायेगी।
बाटा इंडिया - बाटा इंडिया का जनवरी-मार्च मुनाफा 45% की बढ़त के साथ 52.1 करोड़ रुपये रहा।
ग्रेविटा - ग्रेविटा ने अमारा राजा के साथ करार किया।
हिंदुस्तान पेट्रोलियम - हिंदुस्तान पेट्रोलियम का तिमाही मुनाफा 10.4% गिर कर 1,747.9 करोड़ रुपये रह गया।
सिप्ला - जनवरी-मार्च तिमाही में सिप्ला को 153.8 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ।
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया - बैंक चालू वित्त वर्ष में सामान्य बीमा संयुक्त उद्यम में 3-5% हिस्सेदारी बेचेगा।
जीई पावर - कंपनी का तिमाही मुनाफा 32% बढ़ कर 51.55 करोड़ रुपये हो गया।
मोनसैंटो - सीसीआई ने मोनसैंटो-बैयर विलय योजना को हरी झंडी दिखायी।
डालमिया भारत - डालमिया भारत बिनानी सीमेंट के लिए बोली संशोधित नहीं करेगी। (शेयर मंथन, 23 मई 2019)
Add comment