
मई 2017 की तुलना में 2018 की समान अवधि में अशोक लेलैंड (Ashok Leyland) की वाहन बिक्री में 51% की बढ़ोतरी हुई है।
मई 2017 में बेचे गये कुल 9.075 इकाइय़ों के मुकाबले मई 2018 में कंपनी ने 13,659 इकाइयाँ बेची। इनमें हल्के वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री 2,932 इकाई से 10% बढ़ कर 3,238 इकाई और मध्य और अधिक वजनदार वाणिज्यिक वाहनों की बिकवाली 6,143 इकाई से 70% की वृद्धि के साथ 10,421 इकाई रही।
अच्छे बिक्री नतीजों से अशोक लेलैंड के शेयर में भी मजबूती आयी है। कंपनी का शेयर 148.30 रुपये के पिछले बंद भाव की तुलना में 149.85 रुपये पर खुला और सत्र के मध्य में 152.00 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा। दोपहर 2 बजे के करीब कंपनी के शेयरों में 2.30 रुपये या 1.55% की मजबूती के साथ 150.60 रुपये पर लेन-देन चल रही है। (शेयर मंथन, 01 जून 2018)
Add comment