फोर्टिस हेल्थकेयर (Fortis Healthcare) ने फिर से शुरू की गयी कंपनी की बोली-प्रक्रिया में पाँच में से चार बोलीकर्ताओं को संक्षिप्त सूची में रखा है।
इन चार पक्षों में मुंजल-बर्मंस (Munjal-Burmans), आईएचएच हेल्थकेयर (IHH Healthcare), मणिपाल-टीपीजी (Manipal-TPG) औऱ रैडिएंट लाइफ केयर (Radiant Life Care) शामिल हैं। अब इन बोलीकर्ताओं को वित्तीय औऱ कानूनी उचित परिश्रम तथा प्रबंधन और सलाहकारों के साथ वार्ता करने के लिए 10 दिन का समय दिया जायेगा। इसके बाद इन्हें 14 जून अपनी निविदा दाखिल करनी होगी। कंपनी का बोर्ड अपने वित्तीय तथा कानूनी सलाहकारों की मदद से सर्वश्रेष्ठ प्रस्ताव को शेयरधारकों के सामने रखेगा।
उधर शुक्रवार को बीएसई में फोर्टिस हेल्थकेयर का शेयर 1.40 रुपये या 0.95% की कमजोरी के साथ 145.50 रुपये पर बंद हुआ। वहीं इसके 52 हफ्तों का शिखर 201.65 रुपये और निचला स्तर 106.65 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 02 जून 2018)
Add comment