आज प्रमुख दवा कंपनी एलेम्बिक फार्मा (Alembic Pharma) का शेयर 3% से अधिक मजबूती के साथ बंद हुआ।
दरअसल अमेरिकी औषधि नियामक यूएसएफडीए ने कंपनी एक नयी दवा के लिए सहमति प्रदान की है। कंपनी को डॉक्सीसाइक्लिन हाइक्लेट कैप्सूलों यूएसपी 50 एमजी और 100 एमजी के लिए मंजूरी मिल गयी, जो फाइजर के विब्रामाइसिन कैप्सूल के चिकित्सकीय समतुल्य है। इसका इस्तेमाल जीवाण्विक संक्रमण में किया जाता है।
बीएसई में एलेम्बिक फार्मा का शेयर 490.25 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 482.75 रुपये पर खुला। करीब सवा 10 बजे इसने ऊपर चढ़ना शुरू किया और 529.90 रुपये का ऊपरी स्तर छुआ। अंत में यह 15.25 रुपये या 3.11% की तेजी के साथ 505.50 रुपये के भाव पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 14 जून 2018)
Add comment