देश की सबसे बड़ी सरकारी तेल कंपनियों में से एक ऑयल इंडिया (Oil India) ने केजी बेसिन, आंध्र प्रदेश में हाइड्रोकार्बन की खोज की है।
ऑयल इंडिया ने अपने खोजपूर्ण प्रयासों के जरिये ऑनलैंड केजी बेसिन एनईएलपी 6 ब्लॉक : केजी-ओएनएन-2004/1 में दूसरी बार हाइड्रोकार्बन की खोज की है। पहली बार कंपनी ने ब्लॉक के दंगेरू कुएं में हाइड्रोकार्बान खोजा था, जबकि अबकी बार थानेलंका कुएँ में खोजा है। हालाँकि अभी इस खोज के आकार का निर्धारण अभी नहीं किया गया है।
दूसरी तरफ आज ऑयल इंडिया का शेयर 1.50% से अधिक ऊपर चढ़ा है। बीएसई में कंपनी का शेयर 208.10 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले आज 210.00 रुपये पर खुल कर 211.75 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा। करीब 3.20 बजे कंपनी के शेयरों में 3.65 रुपये या 1.75% की बढ़त के साथ 211.75 रुपये पर ही सौदे हो रहे हैं। वहीं इसके 52 हफ्तों का शिखर 259.36 रुपये और निचला स्तर 172.09 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 26 जून 2018)
Add comment