शानदार बिक्री नतीजों से बाजार में भारी गिरावट के बावजूद मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) का शेयर हरे निशान में है।
हालाँकि शुरुआती स्तर से मारुति के शेयर में भी कमजोरी आयी है। गौरतलब है कि मारुति की कुल जून बिक्री में साल दर साल आधार पर 36.3% की वृद्धि दर्ज की गयी। पिछले साल जून में 1,06,394 इकाई के मुकाबले कंपनी की बिक्री इस वर्ष 1,44,981 इकाई रही। इसमें मारुति की घरेलू स्तर पर बिक्री 93,263 इकाई से 45.5% अधिक 1,35,662 इकाई रही, जबकि निर्यात 13,131 इकाई से 29% घट कर 9,319 इकाई रहा। इसके अलावा मारुति की यात्री कारें 69,970 इकाई से 46.5% अधिक 1,02,530 इकाई और उपयोगिता वाहन 13,879 इकाई से 39.2% बढ़ कर 19,321 इकाई बिके।
बीएसई में मारुति सुजुकी का शेयर 8,821.20 रुपये के पिछले बंद स्तर की तुलना में आज 8,885.00 रुपये पर खुला और 8,938.20 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा। पौने 12 बजे के आस-पास यह 21.65 रुपये या 0.25% की मजबूती के साथ 8,842.85 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 02 जुलाई 2018)
Add comment