साल दर साल आधार पर सागर सीमेंट्स (Sagar Cements) के जून उत्पादन में वृद्धि दर्ज की गयी है।
कंसोलिडेटेड आँकड़ों के अनुसार जून 2017 में 22,392 करोड़ टन के मुकाबले कंपनी ने 2018 की समान अवधि में 8.5% अधिक 24,296.3 करोड़ टन सीमेंट का उत्पादन / खरीद किया। मगर इस दौरान सागर सीमेंट्स की सीमेंट बिक्री 24,662.9 करोड़ टन के मुकाबले 0.27% गिरावट के साथ 24,595.9 करोड़ टन रही।
दूसरी ओर बीएसई में सागर सीमेंट्स का शेयर 798.15 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 802.10 रुपये पर खुला। कंपनी के शेयर में 11 बजे गिरावट आयी और 795.00 रुपये के स्तर पर आ गया। 12.50 के करीब भी यह 3.15 रुपये या 0.39% की कमजोरी के साथ 795.00 रुपये पर ही है। (शेयर मंथन, 06 जुलाई 2018)
Add comment