इंडियन बैंक (Indian Bank) ने तत्काल प्रभाव से एफसीएनआर (विदेशी मुद्रा अनिवासी) (बैंकिंग) सावधि जमा दरों में संशोधन किया है।
बैंक ने एक से दो साल तक के लिए जमा (डॉलर में) पर 3.51% से बढ़ा कर 3.59%, दो से तीन साल के लिए 3.70% के मुकाबले 3.77%, तीन से चार साल के लिए 3.82% से 3.89%, चार से पाँच वर्ष के लिए 3.84% से बढ़ा कर 3.92% और केवल पाँच साल तक के 3.86% की तुलना में 3.93% एफसीएनआर कर दी है।
इसके बाद बैंक के शेयर में मजबूती देखने को मिल रही है। बीएसई में इंडियन बैंक का शेयर 337.65 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 338.05 रुपये पर खुला। हल्की मजबूती के बाद सवा 12 बजे के आस-पास इसमें एक तीखी उछाल दर्ज की गयी, जिससे यह 348.20 रुपये तक चढ़ा। करीब सवा 1 बजे बैंक के शेयरों में 7.85 रुपये या 2.32% की तेजी के साथ 345.50 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 06 जुलाई 2018)
Add comment