साल दर साल चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में इंडसइंड बैंक (Indusind Bank) के मुनाफे में 24% की बढ़ोतरी हुई है।
2017-18 की अप्रैल-जून तिमाही में 836.5 करोड़ रुपये के मुकाबले 2018-19 की समान अवधि में बैंक ने 1,035.7 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया है। इस दौरान इंडसइंड बैंक की शुद्ध आमदनी 1,774 करोड़ रुपये के मुकाबले 20% बढ़ कर 2,122.4 करोड़ रुपये और कुल आमदनी 5,302.7 करोड़ रुपये से 20.1% अधिक 6,369.75 करोड़ रुपये रही।
मगर बैंक की शुद्ध एनपीए 508.26 करोड़ रुपये से बढ़ कर 762.35 करोड़ रुपये, शुद्ध एनपीए अनुपात 0.44% के मुकाबले 0.51% और प्रोविजन 309.9 करोड़ रुपये की तुलना में 350.01 करोड़ रुपये के रहे।
दूसरी तरफ बीएसई में इंडसइंड बैंक का शेयर 1,954.60 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले 1,994.00 रुपये पर खुल कर शुरू में तीखी गिरावट के कारण 1,951 रुपये के स्तर तक गिरा। इसके बाद से यह लाल रेखा से नीचे ही चल रहा है। करीब पौने 2 बजे बैंक के शेयरों में 9.35 रुपये या 0.48% की कमजोरी के साथ 1,945.25 रुपये पर कारोबार हो रहा है। (शेयर मंथन, 10 जुलाई 2018)
Add comment