शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

फोर्टिस हेल्थकेयर (Fortis Healthcare) ने लगायी आईएचएच हेल्थकेयर (IHH Healthcare) के नाम पर मुहर

शुक्रवार को फोर्टिस हेल्थकेयर (Fortis Healthcare) के निदेशक मंडल ने सर्वसम्मति से आईएचएच हेल्थकेयर (IHH Healthcare) के 4,000 करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव को मंजूरी दे दी।

आईएचएच हेल्थकेयर मलेशिया में स्थित एशिया की सबसे बड़ी स्वास्थ्य सेवा प्रदाता कंपनी है। फोर्टिस में हिस्सेदारी खरीदने के लिए मुंजल-बर्मंस (Munjal-Burmans), आईएचएच हेल्थकेयर (IHH Healthcare), मणिपाल-टीपीजी (Manipal-TPG) और रैडिएंट लाइफ केयर (Radiant Life Care) ने निविदाएँ दाखिल की थी।
बता दें कि सौदा पूरा होने पर आईएचएच हेल्थकेयर के पास फोर्टिस की न्यूनतम 31.1% और अधिकतम 57.1% इक्विटी हिस्सेदारी होगी। आईएचएच, फोर्टिस के शेयर 170 रुपये के भाव पर खरीदेगी, जो इसके शुक्रवार के बंद स्तर की तुलना में 15.02% अधिक है। जानकारों का मानना है कि यह फोर्टिस के लिए एक जीवनदान है।
खबर है कि आईएचएच हेल्थकेयर के मुख्य कार्यकारी अधिकारी और प्रबंध निदेशक सी लेंग (See Leng) ने कहा है कि फोर्टिस का संचालन स्थिर और वित्तीय ढाँचे का पुनर्गठन करना उनकी प्राथमिक्ता रहेगी।
उधर बीएसई में फोर्टिस हेल्थकेयर के शेयर में सवा 11 बजे के बाद बढ़त का रुख रहा, जिससे अंत में यह 5.65 रुपये या 3.97% की मजबूती के साथ 147.80 रुपये पर बंद हुआ। वहीं इसके 52 हफ्तों का शिखर 171.35 रुपये और निचला स्तर 106.65 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 14 जुलाई 2018)

Comments 

Sudhir sharma
0 # Sudhir sharma 2020-10-11 13:53
Agar ihh ne Fortis ko take over kr liya to ..Jo hospital me union hai ..usko khatam karna hoga ..kyoki vaha pr Union ka driver ..maali...ward boy 90000 sellry le rahe hai ...or Fortis ka employee Jo greguate hai usko 12000 sellry mil rahi hai.ummid karte hai new company hamare baare me bhi kuchh achchha sochegi ..Thank you 9810248625
Reply | Report to administrator

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

  • 10 शेयर 10 फंड : निवेश मंथन पत्रिका (अक्टूबर 2024)

    यह एक संयोग है कि पिछले वर्ष की दीपावली के समय भी भारतीय शेयर बाजार कुछ ठंडा पड़ा था और इस साल भी बाजार में दीपावली के समय लाली ही ज्यादा बिखरी है। लेकिन पिछली दीपावली के समय जो थोड़ी निराशा बाजार में दिख रही थी, उस समय जिन निवेशकों ने सूझ-बूझ से नया निवेश किया, उन्हें अगले 1 साल में बड़ा सुंदर लाभ हुआ।

  • आईपीओ की आँधी : निवेश मंथन पत्रिका (सितंबर 2024)

    शेयर बाजार ने हाल में नये रिकॉर्ड स्तरों की ऊँचाइयाँ हासिल की हैं। लार्जकैप, मिडकैप, स्मॉलकैप सभी तरह के शेयर खूब चले हैं, दौड़े हैं, कुछ तो उड़े भी हैं!

देश मंथन के आलेख

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"