शुक्रवार को फोर्टिस हेल्थकेयर (Fortis Healthcare) के निदेशक मंडल ने सर्वसम्मति से आईएचएच हेल्थकेयर (IHH Healthcare) के 4,000 करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव को मंजूरी दे दी।
आईएचएच हेल्थकेयर मलेशिया में स्थित एशिया की सबसे बड़ी स्वास्थ्य सेवा प्रदाता कंपनी है। फोर्टिस में हिस्सेदारी खरीदने के लिए मुंजल-बर्मंस (Munjal-Burmans), आईएचएच हेल्थकेयर (IHH Healthcare), मणिपाल-टीपीजी (Manipal-TPG) और रैडिएंट लाइफ केयर (Radiant Life Care) ने निविदाएँ दाखिल की थी।
बता दें कि सौदा पूरा होने पर आईएचएच हेल्थकेयर के पास फोर्टिस की न्यूनतम 31.1% और अधिकतम 57.1% इक्विटी हिस्सेदारी होगी। आईएचएच, फोर्टिस के शेयर 170 रुपये के भाव पर खरीदेगी, जो इसके शुक्रवार के बंद स्तर की तुलना में 15.02% अधिक है। जानकारों का मानना है कि यह फोर्टिस के लिए एक जीवनदान है।
खबर है कि आईएचएच हेल्थकेयर के मुख्य कार्यकारी अधिकारी और प्रबंध निदेशक सी लेंग (See Leng) ने कहा है कि फोर्टिस का संचालन स्थिर और वित्तीय ढाँचे का पुनर्गठन करना उनकी प्राथमिक्ता रहेगी।
उधर बीएसई में फोर्टिस हेल्थकेयर के शेयर में सवा 11 बजे के बाद बढ़त का रुख रहा, जिससे अंत में यह 5.65 रुपये या 3.97% की मजबूती के साथ 147.80 रुपये पर बंद हुआ। वहीं इसके 52 हफ्तों का शिखर 171.35 रुपये और निचला स्तर 106.65 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 14 जुलाई 2018)
Comments