अल्ट्राटेक सीमेंट (Ultratech Cement) के अप्रैल-जून तिमाही मुनाफे में साल दर साल आधार पर 29.7% गिरावट आयी है।
2017 की अप्रैल-जून तिमाही में 897.91 करोड़ रुपये के मुकाबले अल्ट्राटेक सीमेंट का मुनाफा 2018 की समान अवधि में घट कर 631.21 करोड़ रुपये रह गया। मगर इस दौरान कंपनी की शुद्ध आमदनी 8,094.50 करोड़ रुपये से 12.35% की बढ़त के साथ 9,094.08 करोड़ रुपये हो गयी। मुनाफे में गिरावट का असर रहा कि अल्ट्राटेक सीमेंट की प्रति शेयर आय (EPS) 32.66 रुपये से 29.55% घट कर 23.01 रुपये रह गयी।
गौरततलब है कि विभिन्न प्रकार के व्यय बढ़ने से सीमेंट कंपनी के मुनाफे में गिरावट आयी। इनमें उपभोग सामग्री लागत 904 करोड़ रुपये से बढ़ कर 1,172.59 करोड़ रुपये, विद्युत एवं ईंधन 1,217.36 करोड रुपये से बढ़ कर 1,867.55 करोड़ रुपये और कुल व्यय 6,398.49 करोड़ रुपये से 7,852.80 करोड़ रुपये के हो गये।
दूसरी तरफ बीएसई में अल्ट्राटेक सीमेंट का शेयर 3,901.65 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले आज 3,922.00 रुपये पर खुला। मगर कमजोर नतीजों के कारण कंपनी का शेयर लाल निशान में पहुँच गया। करीब पौने 3 बजे अल्ट्राटेक सीमेंट के शेयरों में 2.65 रुपये या 0.07% की कमजोरी के साथ 3,899.00 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 18 जुलाई 2018)
Add comment