दवा कंपनी फाइजर (Pfizer) के अप्रैल-जून तिमाही मुनाफे में वार्षिक आधार पर 60.64% की बढ़ोतरी हुई।
कंपनी ने 2017 की अप्रैल-जून तिमाही में 57.17 करोड़ रुपये के मुकाबले 2018 की समान अवधि में 91.84 करोड़ रुपये का मुनाफा प्राप्त किया। इसी बीच कंपनी की शुद्ध आमदनी 432.59 करोड़ रुपये की तुलना में 18.42% की बढ़त के साथ 512.31 करोड़ रुपये हो गयी। कंपनी के वित्तीय नतीजों को अन्य खर्चों में 3% और कर्मचारी लागत में 0.1% से थोड़ा सहारा मिला।
इस बीच फाइजर का एबिटा 69.7% बढ़ कर 130.11 करोड़ रुपये और एबिटा मार्जिन 719 आधार अंक सुधर कर 25.4% रहा। वहीं इसकी अन्य आमदनी भी 27.3 करोड़ रुपये से 11.72% बढ़ कर 30.5 करोड़ रुपये हो गयी।
उधर बीएसई में फाइजर का शेयर 2,671.80 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले आज 2,667.95 रुपये पर खुला और कारोबार के दौरान 2 बजे के करीब एक तीखी उछाल के साथ 2,826.00 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा। करीब 3.20 बजे कंपनी के शेयरों में 56.20 रुपये या 2.10% की मजबूती के साथ 2,728.00 रुपये पर लेन-देन हो रही है। (शेयर मंथन, 02 अगस्त 2018)
Add comment