खबरों के कारण जो शेयर आज नजर में रहेंगे उनमें महिंद्रा ऐंड महिंद्रा, टीवीएस मोटर, अदाणी एंटरप्राइजेज, अदाणी पोर्ट्स और एम्फैसिस शामिल हैं।
तिमाही नतीजे आज - महिंद्रा ऐंड महिंद्रा, टीवीएस मोटर, मदरसन सूमी, अदाणी एंटरप्राइजेज, एम्फैसिस, अदाणी ट्रांसमिशन, एयू स्मॉल फाइनेंस, कल्पतरु पावर, पीटीसी इंडिया, इडेलवाइज फाइनेंशियल, बिड़ला कॉर्प, फ्यूचर लाइफस्टाइल और पीएनसी इन्फ्रटेक
अदाणी पोर्ट्स - कंपनी का तिमाही मुनाफा 9.1% घट कर 697.4 करोड़ रुपये रह गया।
अदाणी पावर - पहली तिमाही में अदाणी पावर को 825.2 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ।
उज्जीवन फाइनेंशियल - कंपनी को 45 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ।
सिंडिकेट बैंक - सिंडिकेट बैंक का शुद्ध घाटा 263.19 करोड़ रुपये से बढ़ कर 1,281.77 करोड़ रुपये हो गया।
आंध्र बैंक - बैंक का बोर्ड 10 अगस्त को भारत सरकार को शेयर जारी करने पर विचार करेगा।
महिंद्रा ऐंड महिंद्रा - जुलाई में 47,605 इकाई उत्पादन और 44,563 इकाई बिक्री की।
करुर वैश्य बैंक - बैंक ने एमसीएलआर में संशोधन किया।
अवंती फीड्स - मुनाफा 148.84 करोड़ रुपये से घट कर 89.99 करोड़ रुपये रह गया।
सन फार्मा - अमेरिका में एक नयी दवा पेश की।
सागर सीमेंट - जुलाई उत्पादन 4.87% बढ़ कर 2,30,193 मिलियन टन और बिक्री 13.40% बढ़ कर 2,19,748 मिलियन टन रही।
डीएफएम फूड्स - कंपनी ने शेयरों के उप-विभाजन को मंजूरी दी। (शेयर मंथन, 07 अगस्त 2018)
Add comment