वर्ष दर वर्ष आधार पर 2018 की अप्रैल-जून तिमाही में कृषि रसायन कंपनी मोन्सैंटो इंडिया (Monsanto India) के मुनाफे में 21.18% की वृद्धि हुई।
कंपनी का मुनाफा 54.48 करोड़ रुपये से बढ़ कर 66.02 करोड़ रुपये रहा, जबकि इसकी शुद्ध आमदनी 235.53 करोड़ रुपये के मुकाबले 15.1% की वृद्धि के साथ 260.64 करोड़ रुपये रही। तिमाही के दौरान उच्च मात्रा वृद्धि से कंपनी की आमदनी को काफी सहारा मिला।
साल दर साल आधार पर ही मोन्सैंटो का एबिटा 24.4% की वृद्धि के साथ 71.40 करोड़ रुपये और उच्च ऑपरेटिंग लीवरेज से एबिटा मार्जिन 204 आधार अंक अधिक 27.4% हो गया। तिमाही के दौरान कंपनी का कर्मचारी लाभ व्यय 15.5% अधिक 13.11 करोड़ रुपये रहा।
उधर बीएसई में मोन्सैंटो इंडिया का शेयर 2,896.20 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले यह 2,924.00 रुपये पर खुला। सकारात्मक शुरुआत के बाद यह हरे निशान में ही बना हुआ है। करीब सवा 11 बजे मोन्सैंटो इंडिया का शेयर 13.80 रुपये या 0.48% की वृद्धि के साथ 2,910.00 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 07 अगस्त 2018)
Add comment