रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) ने एंटरटेनमेंट कंपनी इरोज इंटरनेशनल (Eros International) में 5% हिस्सेदारी का अधिग्रहण पूरा कर लिया है।
जरूरी अनुमोदन प्रक्रिया के बाद रिलायंस ने 4.66 करोड़ डॉलर में इरोज के 31,11,088 शेयरों का 15 डॉलर प्रति की दर से अधिग्रहण किया। दोनों कंपनियों के बीच हुए सौदे का ऐलान 20 फरवरी 2018 को किया गया था।
इस खबर का इरोज इंटरनेशनल के शेयर पर काफी अच्छा प्रभाव पड़ा है। बीएसई में कंपनी का शेयर 124.25 रुपये के पिछले बंद भाव की तुलना में आज 127.00 रुपये पर खुला और 134.45 रुपये के ऊपरी भाव तक चढ़ा। करीब 12 बजे कंपनी का शेयर 7.75 रुपये या 6.24% की मजबूती के साथ 132.00 रुपये पर चल रहा है। हालाँकि रिलायंस के शेयर में कमजोरी देखने को मिल रही है। रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर 9.95 रुपये या 0.84% की कमजोरी के साथ 1,181.55 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 07 अगस्त 2018)
Add comment