प्रमुख दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी टीवीएस मोटर (TVS Motor) ने अप्रैल-जून तिमाही नतीजों की घोषणा कर दी है।
गौरतलब है कि बिक्री, मुनाफे और आमदनी में बढ़ोतरी के बावजूद कंपनी के वित्तीय नतीजे जानकारों के अनुमान से कमजोर रहे। 2017 की अप्रैल-जून तिमाही में 129.47 करोड़ रुपये के मुकाबले कंपनी ने 2018 की समान अवधि में 13.2% बढ़त के साथ 146.61 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया। साथ ही इसकी शुद्ध आमदनी 3,742.73 करोड़ रुपये से 22.2% की वृद्धि के साथ 4,153.70 करोड़ रुपये रही।
बता दें कि मौजूदा कमोडिटी कीमत मुद्रास्फीति के कारण कंपनी के कच्चे माल के व्यय में वार्षिक आधार पर 25% की बढ़ोतरी हुई, मगर कंपनी ने संचालन और कर्मचारी खर्च पर सख्त नियंत्रण बनाये रखा। इसके परिणामस्वरूप टीवीएस का एबिटा 45% ती बढ़ोतरी के साथ 306 करोड़ रुपये और 116 आधार अंकों की वृद्धि के साथ 7.4% रहा।
टीवीएस के कुल वाहनों की बिक्री साल दर साल आधार पर ही अप्रैल-जून तिमाही में 8,02,108 इकाई के मुकाबले 15.72% की बढ़त के साथ 9,28,274 इकाई रही। इनमें मोटरसाइकिल बिक्री 3.30 लाख इकाई से 17% बढ़ कर 3.46 लाख इकाई, स्कूटर बिक्री 2.58 लाख इकाई के मुकाबले 12% अधिक 2.88 लाख इकाई और निर्यात 1.25 लाख इकाई से 52% बढ़त के साथ 1.90 लाख रही।
दूसरी तरफ बीएसई में टीवीएस मोटर का शेयर 528.10 रुपये के पिछले बंद भाव की तुलना में आज 535.95 रुपये पर खुला। कारोबार के दौरान 2 बजे के करीब यह एक डुबकी के साथ 518.20 रुपये के निचले स्तर तक गिरा, मगर इसने फौरन ही वापसी की। अंत में यह 20.65 रुपये या 3.91% की वृद्धि के साथ 548.75 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 07 अगस्त 2018)
Add comment