
खबरों के अनुसार ऐक्सिस बैंक (Axis Bank) संपत्ति पुनर्निर्माण कंपनियों को 12 एनपीए (गैर-निष्पादित संपत्तियाँ) खाते बेचने की योजना बना रहा है।
दरअसल आरबीआई (भारतीय रिजर्व बैंक) ने एनपीए का निपटान करने या फिर उन्हें दिवालिया अदालत ले जाने के लिए 31 अगस्त तक की समयसीमा रखी है। ऐक्सिस बैंक इससे पहले ही 12 एनपीए खाते बेचने का प्रयास कर रहा है।
इन कंपनियों में लैंको सोलर, रीजेंट पावरटेक, साईं रीजेंसी, साईं वर्धा पावर जनरेशन, बल्लारपुर इंडस्ट्रीज, शक्ति शुगर्स, यूरोटास इन्फ्रा, जेबीएफ इंडस्ट्रीज, भारत सॉल्ट रिफाइनरी और जखऊ सॉल्ट कंपनी शामिल हैं। गौरतलब है कि कुछ बैंकों ने पहले ही इन कंपनियों के ऋण संपत्ति पुनर्निर्माण कंपनियों को बेच दिये हैं।
इस खबर से ऐक्सिस बैंक के शेयर ने 52 हफ्तों का शिखर छू लिया है। बीएसई में ऐक्सिस बैंक का शेयर 623.85 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 631.00 रुपये पर खुला और 634.80 रुपये के शिखर तक चढ़ा। करीब 1.30 बजे बैंक के शेयरों में 1.75 रुपये या 0.28% की बढ़ोतरी के साथ 625.60 रुपये के भाव पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 17 अगस्त 2018)
Add comment